विदेशी दौरे पर PM मोदी ने नेताओं को दिए खास सांस्कृतिक उपहार

प्रधानमंत्री मोदी के इन उपहारों ने दुनिया के सामने भारत की कला, शिल्प और सांस्कृतिक विविधता की शानदार झलक पेश की. इन अनूठे उपहारों ने न केवल भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया बल्कि विभिन्न देशों के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना दौरे पर देश के अलग-अलग हिस्सों से चुने गए अनूठे उपहार भेंट किए. इन उपहारों में महाराष्ट्र से 8, जम्मू-कश्मीर से 5, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2, और कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा व लद्दाख से 1-1 उपहार शामिल थे

महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री ने सिलॉफर पंचामृत कलश (कोल्हापुर की शिल्पकला) नाइजीरिया के राष्ट्रपति को भेंट किया. वर्ली पेंटिंग्स (पालघर और डहाणू क्षेत्र से) ब्राजील के राष्ट्रपति और कैरिकॉम देशों के नेताओं को दी गई. पुणे से प्राकृतिक नीलम (Amethyst) के ऊपरी हिस्से में ऊंट के सिर की आकृति वाली कलाकृति ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को दी गई

महाराष्ट्र के अन्य उपहारों में इटली के प्रधानमंत्री को भेंट किया गया सिल्वर कैंडल स्टैंड और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री को दिया गया हाथ से उकेरा हुआ सिल्वर शतरंज सेट शामिल था. इसके अलावा, कैरिकॉम के महासचिव को मोर और वृक्ष की कलाकृति वाला सिल्वर फ्रूट बाउल भी दिया गया

आंध्र प्रदेश से सिल्वर क्लच पर्स, जिसमें सेमी-प्रेसियस स्टोन्स जड़े हुए थे, ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी को भेंट किया गया. इसके अलावा, अराकू घाटी की प्रसिद्ध अराकू कॉफी कैरिकॉम देशों के नेताओं के लिए उपहार स्वरूप दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *