• Fri. Dec 5th, 2025

National Highway पर टूरिस्ट बस का भीषण हादसा, चीख-पुकार से गूंजा माहौल

जालंधर : भोगपुर में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर अड्डा पचरंगा-सद्धा चक्क के बीच सुबह करीब 6 बजे एक टूरिस्ट बस की अज्ञात भारी वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में टूरिस्ट बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

वहीं इस हादस में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन बस यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। एस.एस.एफ. टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी पचरंगा के प्रभारी ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *