23 नवम्बर 2024 कैथल: कैथल जिले में एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान गांव कलासर के निवासी साजन (31) के रूप में हुई है। साजन के चाचा नरेंद्र पाल की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया गया कि साजन के ताऊ के दो बेटे थे, जिनमें से एक निशांत और दूसरा साजन, दोनों ही बिजली निगम में सरकारी नौकरी कर रहे थे। निशांत बिजली निगम में जे.ई. है, जबकि साजन की ड्यूटी कुरुक्षेत्र में थी। 24 नवंबर को निशांत की शादी होनी थी, जिसके लिए साजन शादी के कार्ड बांटने कुरुक्षेत्र गया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर पिहोवा से गांव वापस लौट रहा था। गांव क्योड़क के पास एक कार चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जब परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो साजन का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। अज्ञात कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साजन की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी।
रविवार को साजन के बड़े भाई की शादी होनी थी, लेकिन दो दिन पहले ही उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। साजन के तीन बेटियां और पत्नी पीछे रह गई हैं। जांच अधिकारी ए.एस.आई. दयानंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
