23 नवम्बर 2024 :पंजाब में मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में ठंड और बढ़ सकती है। विभाग ने अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में आज घनी धुंध की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में इस सप्ताह के अंत तक बारिश हो सकती है। पंजाब में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पड़ोसी राज्यों में बारिश की संभावना ज्यादा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा। बारिश के बाद ठंड और तेज हो सकती है। अगले एक सप्ताह में राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
वेस्ट हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। यदि बर्फबारी होती है, तो मैदानी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ जाएगी। हालांकि, वर्तमान में प्रदूषण के कारण ठंड का प्रभाव कम महसूस हो रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद मौसम साफ होगा और ठंड का असली असर दिखेगा। फिलहाल, राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
