• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा: बीजेपी सरकार DSC समाज की बदौलत बनी – कृष्ण बेदी

जींद 22 नवम्बर 2024 : जींद के एकलव स्टेडियम में 24 नवम्बर को होने वाली डीएससी समाज की महारैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। रैली की तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी प्रशासन के साथ रैली स्थल का दौरा करने पहुंचे थे। अधिकारियों को रैली के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को डीएससी समाज ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया था जिसके बाद तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने पर डीएससी समाज को आरक्षण में वर्गीकरण का हक देने का काम किया। जिसके बाद डीएससी समाज बीजेपी का धन्यवाद वाल्मीकि जयंती आयोजन कर देंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे।

कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

वहीं केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ना ही अपना विपक्ष का नेता चुन पाई है और ना ही कोई कांग्रेस के पास नियति है ना कोई नियत। कांग्रेस के नेता अब EVM का रोना रोने लग रहे है। पहले लोकसभा चुनाव में कहते थे कि बीजेपी अब हाफ विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी। कांग्रेस के नेता खुद ही मुद्दा उठाते है फिर आप ही भाग जाते है। हरियाणा में DAP खाद का झूठा भर्म फैलाया फिर असलियत से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को बताई। विधानसभा चुनाव ने पूरे देश में दिशा और दशा बदलने का काम किया है, जहां सीटों पर हम हारे उन सीटों पर समीक्षा की और आगे हार के तथ्यों पर भी मंथन करने की जरूरत है। ठेके प्रथा को बंद करने की शुरुवात भी बीजेपी पार्टी ने ही की है। ठेके प्रथा को समापन की तरफ भी हम ही लेकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *