पंजाब 22 नवम्बर 2024 : अमृतसर में देर रात की युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान बस्ती में प्रेम नगर निवासी गौरव नामक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जमकर हंगामा किया। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
