सिरसा 21 नवम्बर 2024 : सिरसा के रानियां में स्कूल वेन पर सरेआम गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश और साइड नहीं देने पर पिता और पुत्र ने स्कूल वैन पर फायरिंग की। आरोपी पिता पुत्र घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सिरसा के नगराना थेड गांव के पास की है। यह विवाद गाड़ी और ट्रैक्टर के करोसिंग के वक़्त हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी पिता पुत्र ने गोलियां आरोपी पिता पुत्र घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार है। स्कूल वैन में दर्जनों बच्चे सवार थे। घटना में एक स्कूली बच्चे सहित 4 लोग बुरी तरह से घायल है। सभी को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।