• Thu. Nov 21st, 2024

Gold Price Today: पंजाब में सोने-चांदी के दाम बढ़े, जानें आज का रेट

पंजाब 21 नवम्बर 2024 :  पंजाब में सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर से उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत  78,600  दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 77,800 था।  वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में  73,100 जबकि इससे पहले 72,350 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 76,640 जबकि इससे पहले 75,860 दर्ज की गई है   है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।

सोने की कीमतों में तेजी का कारण
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ट्रम्प प्रशासन और बढ़ती व्यापारिक टेंशन के कारण भी सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी वित्तीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताएं भी सोने की कीमतों को समर्थन दे सकती हैं। फिलहाल स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2,589 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले महीने के मुकाबले कम है।

Missed call करके करें Check
आप  Missed call के जरिए Gold और Silver का दाम आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *