तरनतारन 21 नवम्बर 2024 : घर में कलह के चलते पैलेस में चल रहे शादी समारोह के दौरान पति ने जहरीली दवा निगल ली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना सिटी की पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरदीप सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी गांव बचड़े ने बताया कि 18 नवम्बर को दोपहर 2 बजे उसकी बहन बलबीर कौर पत्नी समीर सिंह निवासी मास्टर कॉलोनी तरनतारन, तरनतारन निवासी गुरनाम सिंह की पत्नी परमजीत कौर को फोन आया।
उसने बताया कि उसका बड़ा बेटा सतनाम सिंह पुत्र शमीर सिंह व उसकी पत्नी गुरमीत कौर कक्का कांडयाला गेट के पास एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं तो वह अपनी बाइक से वहां पहुंचा तो उसके साले सतनाम सिंह अपनी जेब से सल्फास की गोलियां मुंह में डालकर चबा लीं अच्छी तरह निगल गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया।
वहां डॉक्टरों ने उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले जाने को कहा। हालत बिगड़ती देख वे सतनाम सिंह को गुरु नानक देव सुपर स्पैशलिटी अस्पताल तरनतारन ले आए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डी.एस.पी. सिटी कमलमीत सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह के बयान पर गुरमीत कौर पर केस दर्ज कर की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।