• Fri. Dec 5th, 2025

Golden Temple में परिवार के साथ हादसा, वायरल हुआ वीडियो

अमृतसर 21 नवम्बर 2024 सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की ओर जाने वाले हेरिटेज   मार्ग  पर फोटोग्राफरों की गुंडागर्दी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन श्रद्धालुओं के साथ झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

ताजा मामले में नवांशहर से एक परिवार सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचा और माथा टेकने के बाद जब परिवार अपने घर लौटने लगा तो परिवार ने हेरिटेज मार्ग पर झगड़ा कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की। उल्टा उन युवकों ने परिवार के युवक के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और उसे पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना हेरिटेज लेन में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक को 5-7 युवक जमकर पीट रहे हैं। 

वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका इकलौता भाई है, जिसे बुरी तरह पीटा गया है और उसकी उंगली भी तोड़ दी गई है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। जब हमने पुलिस प्रशासन से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ गलत व्यवहार किया। वहीं, पीड़ित परिवार ने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से हमें न्याय मिलना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी हरसंदीप ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि हेरिटेज पथ में बाहर से आए श्रद्धालुओं के एक परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *