• Wed. Jan 28th, 2026

आधी रात पंजाब के गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

तरनतारन 20 नवम्बर 2024 पंजाब में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, खडूर साहिब हलके के अंतर्गत आने वाले गांव नोने में आधी रात को उस समय दहशत फैल गई जब जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि 2 दर्जन से अधिक हमलावरों ने राइफल और पिस्तौलों से घर पर फायरिंग की। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों द्वारा 150 से अधिक राउंड फायरिंग की गई। आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग के आगे परिवार सहम गया और छुपकर अपनी जान बचाई। घटना के वक्त गांव में भी दहशत का माहौल था। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने घर में घुसकर घर का एक-एक सामान तोड़ दिया। घर के आंगन में खड़ी कार, ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई, यहां तक ​​कि फायरिंग कर गाड़ियों के टायर भी पंक्चर कर दिए गए।

जानकारी मिली है कि इस फायरिंग के दौरान 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपियों ने 150 राउंड फायरिंग की है। गोली चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर आई तो आरोपी भाग निकले। आरोपी अपनी स्विफ्ट गाड़ी भी मौके पर छोड़ गए। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी पुलिस के सामने भी फायरिंग करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *