• Thu. Nov 21st, 2024

मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट: “आज की छुट्टी …”

चंडीगढ़ 20 नवम्बर 2024 पंजाब के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वोटरों से  अपील की है। सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने लिखा,  आज के दिन को छुट्टी न समझें और अपना कर्तव्य निभाएं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन 4 हलकों में आज उपचुनाव हो रहे है, मेरा उन हलकों के समझदार वोटरों से अपील है कि बाबा साहिब और शहीदों के सपनों के पंजाब को ध्यान में रखते हुए अपनी वोट के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जिसे भी वोट देना चाहते हैं, अपनी इच्छा से वोट करें। पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं।’ आज के दिन को छुट्टी वाला दिन न समझे,  वोट देने जरूर जाएं।

इन सीटों पर पार्टियों ने झोंकी ताकत 
बरनाला:
 यह सीट 10 सालों से ‘आप’ के कब्जे में रही है। दोनों बार यहां से गुरमीत मीत हेयर जीते थे जो अब सांसद बन चुके है। ‘आप’ ने अब हेयर के करीबी दोस्त हो रंदर धालीवाल को टिकट दी है जिससे पार्टी मे बगावत हो गई। भाजपा ने यहां से 2 बार के विधायक केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दी है जो पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने यहां से कुलदीप सिंह काला ढिल्लो को और शिअद अमृतसर ने पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के नाती गोबिंद सिंह संधू को टिकट दी है।

डेरा बाबा नानकः  इस सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है। पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस की टिकट पर सुखजिंद्र सिंह रंधावा यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार उनकी पत्नी जतिंद्र कौर किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा से यहां अकाली नेता निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण काहलों और ‘आप’ से गुरदीप रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह भाजपा व ‘आप’दोनों के लिए ही इस सीट पर जीत का परचम लहराने की बड़ी चुनौती है।

गिद्दड़बाहाः : पंजाब कांग्रेस प्रधान और सासंद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को 2 बार के वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल और अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल के बेहद करीबी और अब आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरदीप डिम्पी ढिल्लों से कड़ीट क्क रमिल रही है। वहीं, जिस अकाली दल की इस सीट पर मजबूत पकड़ रही, वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा।

चब्बेवाल : होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। यहां
से ‘आप’ ने सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान और बसपा छोड़ कर आए रणजीत कुमार और भाजपा ने शिअद से आए पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *