• Thu. Nov 21st, 2024

हरियाणा में रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

हरियाणा 19 नवम्बर 2024 : अच्छी जॉब ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को जॉब फेयर में नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं। यहां वो सीधे इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी योग्यतानुसार अच्छे से अच्छे लेवल की जॉब ले सकते हैं।  हरियाणा के पलवल में 21 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। ऐसे में इस जॉब फेयर में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करके भाग ले सकते हैं।

जिला रोजगार कार्यालय में 21 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव बैंकर्स, स्वर्ण इंफ्राटेल, इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फोनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेंगी। 12वीं और आईटीआई पास युवक अपने रिज्यूम की 2 प्रतियां व दो फोटो लेकर 21 नवंबर की सुबह 10 बजे रोजगार मेले में आ सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आएं।

जॉब फेयर में जाते समय अभ्यर्थी अपना अपडेटेड रिज्यूम लेकर जाएं। साथ ही शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ रखें। इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी आवश्यकता पड़ सकती है। इस जॉब फेयर से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *