अमृतसर 19 नवम्बर 2024 : पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शराब सहित एक प्राइवेट बस व एक ट्रक बरामद किया है। जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान अमृतसर जी.टी. रोड पर तंदूर वाले चौक के पास सड़क पर 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। जिला आबकारी सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह और जिला आबकारी अधिकारी अमृतसर-1 गौतम गोविंदा के निर्देश पर इंस्पेक्टर रविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें थाना बी डिवीजन की पुलिस का भी सहयोग है।
जानकारी के मुताबिक, एक्साइज इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस के जरिए दूसरे राज्यों में शराब की सप्लाई की जा रही है, जिसके आधार पर एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने तंदूरा वाला चौक के पास एक प्राइवेट बस को रोककर तलाशी ली टीम ने प्राइवेट बस से 58 बोतल महंगी अंग्रेजी (ब्लैक एंड व्हाइट) शराब बरामद की। जांच के दौरान पता चला कि यह शराब उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी या रास्ते में अवैध शराब बेचने वालों को दी जाने वाली थी।
यह शराब बस का ड्राइवर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बस चालक की पहचान गुरदेव सिंह पुत्र सुलखन सिंह निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शराब की यह तस्करी रात के समय बसों के माध्यम से होती है, क्योंकि बस में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण आमतौर पर विभाग का कोई भी अधिकारी बस को रोकने की कोशिश नहीं करता है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अवैध शराब की तस्करी कर कमाई कर रहे हैं।
आबकारी विभाग ने 490 लीटर शराब के साथ ट्रक किया जब्त
चुनाव के दिनों में सहायक कमिश्नर अमृतसर बॉर्डर रेंज सुखविंदर सिंह की देखरेख में एक्साइज विभाग ने एक ट्रक के अंदर छिपाकर रखी गई 490 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान चुनावों के दिनों आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आरएस बाजवा और वल्ला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुमित सिंह टीम के साथ नाका लगाकर एक ट्रक नंबर ( पीबी 02 एके 3988) को रोका गया। चेकिंग के दौरान उसमें 14 पेटी केन रखे हुए थे, जिसमें 490 लीटर शराब बरामद कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। इंस्पेक्टर आरएस बाजवा ने बताया कि ट्रक का चालक चकमा देकर भाग गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद शराब की इस खेप का इस्तेमाल चुनाव के दिनों में किया जाना था।