पंजाब 19 नवम्बर 2024 : पंजाब के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में JEE Main और NEET परीक्षा की तैयारी कराने का फैसला लिया गया है। कल से स्कूलों में NEET परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह सेJEE Main के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। इसलिए IIT कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया है। NEET परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित की कक्षाएं शाम 4.30 से 6.30 बजे तक लगेंगी। आपको बता दें कि 11 नवंबर से स्कूल समय में दोपहर 1.15 से 3.20 बजे तक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स का पीरियड लग रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को JEE और NEET परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। यह कोर्स डेढ़ से 4 महीने का होगा। कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार किए गए हैं। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस योजना पर विशेष ध्यान देने और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।