• Sat. Dec 6th, 2025

जालंधर वेस्ट में तनातनी, भाजपा नेता और वक्फ बोर्ड अधिकारी आमने-सामने

जालंधर 18 नवम्बर 2024 : महानगर में पिछले दिनों से ही शहर में कई जगह वक्फ बोर्ड का जमीनी विवाद देखने को मिल रहा। पिछले कुछ दिनों पहले बस्ती अड्डा के बीचों बीच वक्फ बोर्ड ने एक पुरानी जमीन पर अपना कानूनी दावा ठोक उस पर निर्माण आरंभ कर दिया था लेकिन हिंदू संगठन व वक्फ अधिकारियों व मुस्लिम वर्ग के कुछ सत्ताधारी नेताओं के बीच टकराव का माहौल बनता देख प्रशासन ने हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रोककर स्थिति को काबू किया।

ताजा मामले में आज वेस्ट हल्के में पड़ते नारायण नगर में वक्फ बोर्ड अधिकारी पुलिस बल के साथ तकरीबन 6 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड की मलकीयत का दावा ठोक कब्जा व निशानदेही लेने पहुंचे, जिस पर भाजपा नेता कुलजीत हैप्पी ने अपनी पारिवारिक व पुश्तैनी जमीन होने का दावा किया जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर थाना एस.एच.ओ.-5 भूषण कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे लेकिन स्थिति बिगड़ती देख कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।

भाजपा नेता कुलजीत सिंह हैप्पी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी छुटभैया नेता पिछले कई दिनो से उनकी जमीन के आसपास चक्कर लगा रहे थे लेकिन वह जमीन उनकी पारिवारिक सदस्यों की पुश्तैनी जमीन है और उनके पास सभी वैध कागजात हैं जो उन्होंने पुलिस अधिकारियों व मौके पर आए राजस्व विभाग की अधिकारियों को दिखा दिये हैं लेकिन पुलिस प्रशासन सत्ताधारी नेताओं की भाषा में उनके साथ धक्केशाही करने पर उतारू है। उन्होंने सारे मामले को अपने वरिष्ठ नेताओं के ध्यान में कह दिया है और वक्फ विभाग के खिलाफ व कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और अपना अगला कदम कानूनी तरीके से अपने वर्ग व अपने वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देशानुसार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *