बुढलाडा 18 नवम्बर 2024: स्थानीय शहर के वार्ड नं. 4 निवासी एक युवक घर से दवा लेने गया था। उसके वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई तो अहमदपुर नाले के पास उसका शव बरामद हुआ। वार्ड पार्षद तारी फौजी ने बताया कि उनके वार्ड का हरजोत सिंह ज्योति (27) पुत्र अमरीक सिंह अपने पिता के साथ ट्रक पर सवार होकर हरियाणा गया था और वह अपने पिता से वापस घर जाने का बोलकर आ गया और बीमारी की दवा लेने मानसा चला गया, लेकिन वह घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
इसकी सूचना पिता अमरीक सिंह वार्ड नंबर-4 ने पुलिस को देते बताया कि की कि उनका बेटा हरजोत सिंह घर नहीं लौटा, उसका शव अहमदपुर के पास नाले के पास पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल बुढलाडा भेज दिया। मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। एस.एच.ओ. सिटी सुखजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
