• Fri. Dec 5th, 2025

सीमावर्ती इलाके में लोगों की बहादुरी से पकड़ी गई हेरोइन, पुलिस पर उठे ये सवाल

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): बमियाल सेक्टर के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन की खेप को गांव अखवाड़ा के लोगों और इलाके के लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए खेतों से हेरोइन के पैकेट को काबू करने में कामयाबी हासिल की और तुरंत गांव के युवाओं ने खेप के बारे में बीएसएफ को सूचित किया।

जब इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी गई तो पंजाब पुलिस के चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और हेरोइन के इस पैकेट को लेकर चलते बने। लोगों को पुलिस के इस रवैये पर गुस्सा आ गया कि पुलिस द्वारा न तो लोगों से पूछा गया किस साइड से ड्रोन आया है या किस समय यह ड्रोन एक्टिविटी की गई है। पुलिस सिर्फ इस पैकेट को संभालती हुई नजर आई जिसके उपरांत लोगों द्वारा पुलिस के साथ गरमा-गरमी होते ही नजजर आए पर पुलिस अधिकारी द्वारा और फोर्स मंगवा कर सर्च अभियान करने की बात की जा रही है।  

लोगों का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ हेरोइन के पैकेटों को संभालने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन जो लोग पैकेट को उठाने के लिए खेतों में गए थे उन्हें पकड़ने की ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण वे भागने में सफल रहे, बाद में लोगों ने इसका विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *