• Fri. Dec 5th, 2025

निहंग सिंह के बाणे में आए नौसरबाज कर गए कांड, मंजर CCTV में कैद

सुल्तानपुर लोधी: गांव झल्ल लेई वाला में शुक्रवार की सुबह निहंग सिंहों के चौले में आए ठगों ने प्रवासी भारतीयों के साथ करीब 50 हजार रुपए की ठगी मारी है। इस संबंध में थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस को दी अपनी शिकायत में शीतल सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी गांव झल्ल लेई वाला तहसील सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि वह काफी समय से अपने परिवार के साथ इटली में रह रहा है और वह एक इटली का स्थायी निवासी है।

अब वह कुछ समय के लिए अपने पैतृक गांव झल्ल लेई वाला तहसील सुल्तानपुर लोधी में रहने आया है। सुबह करीब 10.30 बजे वह अपने घर में काम कर रहा था तो 6 व्यक्ति निहंग सिंह के वेश में उसके पास आए जो, अपने आप को तरनादल के सदस्य बता रहे थे। उनमें से 2-3 व्यक्तियों ने उसकी पत्नी को बातों में लगाए रखा और दूसरों ने उसके पास से करीब 550 यूरो (लगभग 50,000/-रुपए) ठग लिए और अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पीबी-09-के 9137 में बैठकर के फरार हो गए।

उन्होंने उनका पीछा करने की कोशिश की, परंतु उन्होंने अपनी गाड़ी की साईड मार कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इन नौसरबाजों की पूरी वीडियो सी.सी.टी.वी. कैमरें में भी कैद हो गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इन नौसरबाजों/ठगों को जल्द से जल्द काबू किया जाए और उसके साथ उनकी ओर से मारी गई ठगी के पैसे 550 यूरों वापिस करवाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *