• Fri. Dec 5th, 2025

मिसाल: हरियाणा के आर्मी कैप्टन ने 1 रुपये में की शादी

रेवाड़ी 16 नवम्बर 2024 रेवाड़ी जिले में आर्मी के कैप्टन ने शादी में सिर्फ एक रुपये का शगुन लेकर मिसाल पेश की है। अब इस शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि आज के युवा ऐसे ही शादी करेंगे तो दहेज प्रथा का अंत हो जाएगा और किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। 

दरअसल कैप्टन ललित यादव (29) रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं। वह अभी कुमाऊं रेजिमेंट में बरेली में पोस्टेड हैं। ललित ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। इसके बाद 2018 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का एग्जाम दिया। उन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में CDS का एग्जाम क्लियर कर लिया। इसके बाद उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी मिली। फिर उनका कैप्टन पद पर प्रमोशन हो गया। उनके पिता महेद्र सिंह भी सेना में कैप्टन रह चुके हैं।

12 नवंबर को हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि ललित यादव की शादी 12 नवंबर को मोहल्ला आदर्श नगर की अनीषा राव संग हुई है। अनीषा राव अभी जयपुर के एक सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। उन्होंने जूलॉजी सब्जेक्ट में एमएससी की है। ललित यादव ने अपनी शादी में अनीषा के परिवार वालों से कोई दहेज नहीं लिया। बल्कि, एक रुपये का शगुन लेकर अपनी पत्नी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। ललित और अनीषा राव का रिश्ता करीब 3 महीने पहले ही तय किया था। इस दौरान सभी ने यह फैसला कर लिया था कि वे बिना दहेज के अपने बेटे की शादी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *