• Sat. Dec 6th, 2025

धुंध में लिपटा जालंधर, विजिबिलिटी बेहद कम

जालंधर 16 नवम्बर 2024 : पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी तरह  जिला जालंधर में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जिसकी ताजा तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है, जिस कारण जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़कों पर वाहन लाइट जला कर धीमी रफ्तार से चलते दिख रहे हैं। पार्कों में सैर करने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है।

हालांकि राज्य में स्मॉग का कहर भी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इसकी वजह से खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा। इसकी साथ ही आज पंजाब के 18 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में कोहरा छाए रहने की संभावना है। 

बता दें कि हर साल सर्दियों में पंजाब में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। यह धुआं कृषि अवशेष जलाने, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण बढ़ता है। ठंडे और शुष्क मौसम में हवा का बहाव रुक जाने से प्रदूषण धरातल पर ही जमा हो जाता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इस समय जिले में पराली के धुएं से आसमान में बिछी स्मॉग की चादर ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। हालांकि धान के सीजन की शुरूआत में सरकार ने पराली को आग लगाने से रोकने के लिए जागरूकता लहर के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी व जुर्माना लगाने का डर दिखाया, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हुआ। पिछले एक महीने से जब से धान की कटाई शुरू हो गई तब से खेतों में पराली को जलाने का काम तेजी से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *