अंबाला 15 नवम्बर 2024 : हरियाणा के अंबाला जिले में पिछले 4 सालों से आस्था फाउंडेशन शहर के नागरिक अस्पताल में लोगों को ₹5 में भरपेट खाना दे रही है। यह खाना सस्ता होने के साथ-साथ साफ सुथरा और पौष्टिक भी होता है। हर रोज 1,300 से ज्यादा लोग यहां आकर भोजन ग्रहण करते हैं।
मशीनों से बनता है खाना
बता दें कि इतने सारे लोगों का खाना बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों की सहायता ली जाती है, ताकि कम- से- कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए खाना बनाया जा सके। यहां न केवल अस्पताल में आने वाले लोग, बल्कि कोई भी व्यक्ति खाना खा सकता है।
