• Thu. Nov 14th, 2024

पंजाब: नगर निगम चुनाव की तारीख जल्द घोषित, चुनाव आयोग के निर्देश

पंजाब 14 नवम्बर 2024 : नगर निगम चुनावों को लेकर अहम खबर सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही नगर निगम के चुनावों होने जा रहे हैं। चुनाव कमिशन राजकमल चौधरी ने आज नगर निगम चुनावों को लेकर सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं। 

इस दौरान चुनाव कमिशन ने बताया कि 14 नवंबर यानी कि आज मतदाता पंजीकरण, मतादाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 18 नवंबर से 25 नवंबर को लोगों के दावे और आपत्ति लिए जाएंगे। वहीं इन दावों पर आपत्तियों का निपटारा 3 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर को किया जाएगा। 

चुनाव कमिशन ने सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को मतदाता सूचियां 14 नवंबर को निवार्चन पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ संबंधित नगर पालिका में भी प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं। कोई योग्य व्यक्ति फार्म 10000 रुपए में आवेदन कर सकता है। फार्म नंबर 7 (नाम शामिल करने के लिए), फार्म नंबर 8 (नाम शामिल करने पर आपत्ति) और फार्म नंबर 9 (विवरण पर आपत्ति) है। फार्म यो कमिशन के वेबसाइट https://sec.punjab.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि मतदाता के लिए पंजीकरण के लिए अप्लाई करने लिए तय तिथि तक उम्र 18 साल की की होना चाहिए। वह इलाके का निवासी होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *