पंजाब 14 नवम्बर 2024 : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) पंजाब द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डी.पी.एड) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की मांग की है। इसके लिए उम्मीदवार स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग, पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट (www.ssapunjab.org) पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रजिस्टर करने के लिए सामान्य और पिछड़ी जातियों के लिए 600/- रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के लिए 300/- रुपये फीस रखी गई है। पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों का 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है। उम्मीदवार इसे लेकर अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.ssapunjab.org पर जा सकते हैं।
