• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत: बेकाबू ट्रक ने 6 को कुचला, 4 की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

पानीपत 14 नवम्बर 2024 : प्रदेश में कोहरे के साथ-साथ सड़क हादसों में भी वृद्धि देखने को मिली, जहां पानीपत शहर में गुरुवार को एक ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

हादसे के बाद बनी जाम की स्थिति

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक चालक ने सिवाह पुल के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल डाला। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ। यहां ट्रक ने 2 लोगों को टक्कर मारी है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया। साथ ही शवों को भी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *