• Thu. Nov 14th, 2024

रेलवे समाचार: अब बिना टिकट ट्रेन में सफर संभव, बस स्टेशन पर करना होगा यह जरूरी काम

हरियाणा 14 नवम्बर 2024  भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों को एक अच्छी खबर सुनाई है. यदि आपको एमरजेंसी में कहीं यात्रा करनी पड़े. इस दौरान आपके पास रिजर्वेशन भी नहीं है, तो ये खबर आपके लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। रेलवे नियमों के मुताबिक, बिना टिकट भी ट्रेन में सफर किया जा सकता है।  यदि आपके साथ भी कभी ऐसा होता है। 

 आप किसी वजह से टिकट नहीं ले पाए, तो इन हालातों में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पहले सिर्फ तत्काल टिकट का ही ऑप्शन था लेकिन अब आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में सफर कर सकतें हैं। आइए रेलवे के इस नियम के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं।

 अगर किसी वजह से आपका रिजर्वेशन नहीं हो पाया है और आपको एमरजेंसी में सफ़र करना पड़ रहा है, तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो सकते हैं। साथ ही, आसानी से बिना किसी बेझिझक के रेलवे टीटीई के पास जाकर अपने गंतव्य स्थान तक का टिकट बनवा सकते हैं। नए नियम के बाद, आपके रिजर्वेशन की चिंता दूर हो रही है। इस दौरान आपको बिना टिकट के जुर्माना भी नहीं भरना होगा। आपको बता दें कि प्लेटफॅार्म टिकट दिखाकर आप ट्रेन में वैध यात्रा कर सकते हैं. आपकी यात्रा किसी भी रूप में अवैध नहीं मानी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *