• Wed. Nov 13th, 2024

अरविंद शर्मा का कांग्रेस पर हमला, कहा- यकीन नहीं हो रहा

गोहाना 11 नवम्बर 2024 : हरियाणा में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनने से और दूसरी बार नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी नेता बहुत ही गदगद है। खासकर गोहाना से विधायक अरविंद शर्मा ने पहली बार विधानसभा का बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत जाने के बाद उन्हें मंत्री भी बना दिया गया। मंत्री बनने के बाद वे पूरे जोश में है। कांग्रेस के साथ-साथ अब वे पत्रकारों पर भी निशाना साध रहे है। अरविंद शर्मा रविवार को गोहाना एक गुरुद्वारे के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को यकीन नहीं हो रहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बन गई है। 

इस दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि कुछ कांग्रेस के कट्टर समर्थक पत्रकार भी है, उन्हें कोई काम नहीं है। इसी प्रकार उन्होंने मंच से यह भी कहा कि कांग्रेसियों को यकीन नहीं हो रहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बन गई। अभी मन में गुन-गुन कर रहे है कि कैसे नायब सैनी सीएम बन गए। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि मैं कांग्रेसियों को अच्छी भांति जानता हूं कि वे दूसरों को धक्का मारकर आगे आ जाते है। अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता दो लाख नौकरियां देने की बात करते थे, हम भी दो लाख नौकरियों देने की बात करते थे। अब जो 25 हजार नौकरियां लगी है बिना खर्ची पर्ची से कांग्रेस के राज में लग पाती क्या। यह तो जिन्हें अब नौकरियां मिली उनसे पूछ लो। महेंद्रगढ़ से लेकर बरोदा तक सभी कह रहे बिना खर्ची पर्ची से नौकरियां लगी है।

अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को भी दे डाली नसीहत

वहीं अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करेगा, वह उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। उन्हें वही अधिकारी पसंद आएगा जो तेजी से काम करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *