• Thu. Nov 14th, 2024

पंजाब: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, ट्रैफिक नियम हुए सख्त

बाघा पुराना 11 नवम्बर 2024 : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब शामत आने वाली हैं। दरअसल, जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार बाघा पुराना के थाना प्रमुख जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मैन चौक में नाकाबंदी करके आते-जाते वाहनों की बारीकी से चैकिंग की। थाना प्रमुख जसविंदर सिंह ने कहा कि किसी वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना नहीं करने दी जएगी। उन्होंने बतया कि इस चैकिंग के दौरान करीब 20 चलान काटे गए और 4 वाहनों को बंद किया गया है, जिनके पास कागजात नहीं थे। 

थानाध्यक्ष जसवरिंदर सिंह ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते समय पास रजिस्ट्रेशन, बीमा ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अवश्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन चालक कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रमुख ने कहा कि जो भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक पटाखे चलाते हुए पकड़ा गया, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *