• Thu. Nov 14th, 2024

November महीने का मौसम इस बार हैरान कर देने वाला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गुरदासपुर 11 नवम्बर 2024 : इस साल नवम्बर महीने के 10 दिन बीतने के बावजूद इस क्षेत्र में दिन का तापमान 29 से 30 डिगरी सैंटीग्रेड के आस- पास ही टिका हुआ है। जब कि रात का औसतन तापमान भी 17 से 18 डिगरी के करीब दर्ज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में नवंबर महीने दौरान भी गर्मी जहां लोगों को परेशान कर रही है। उस के साथ ही ठंड के इस महीने में तापमान में गिरावट न आने का मामला लोगों को हैरान भी कर रहा है।

हालात यह बने हुए हैं कि इस इलाके में आसमान में गहरी धुंध रूपी धूल की चादर दिखाई दे रही है और आसमान भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। लोग इस धूल को बादल समझ रहे हैं और कुछ लोग इस को समोग या प्रदूषण का नाम दे रहे हैं वैसे तो किसान इस बात को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं कि धान की कटाई के दिनों में बारिश नहीं हुई जिस कारण फसल की कटाई और उसकी संभाल का काम आसानी से मुकम्मल हो गया है। परन्तु दूसरी तरफ बारिश न होने के कारण तापमान में गिरावट नहीं आ रही और ऐसी स्थिति में मौजूदा मौसम लोगों की सेहत भी खराब कर रहा है।

डाक्टरों के अनुसार यह ख़ुखुष्क मौसम लोगों की सेहत के अनुकूल नहीं है। खास तौर पर आसमान में उड़ रही धूल हवा में नमी ज्यादा होने के कारण एक गहरी चादर का रूप धारण कर रही है। जिस के चलते आसमान साफ नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले करीब एक हफ्ता बारिश होने की ज्यादा संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में भी तापमान 28 से 30 डिगरी सैंटीग्रेड के करीब ही रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *