लुधियाना 11 नवम्बर 2024 : कई स्तर की चैकिंग के बावजूद सैट्रल जेल में मोबाइल की लगातार बरामदगी ने अधिकारियों की सुरक्षा कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में ला दी है। इसी कड़ी में चैकिंग के दौरान कैदियों/हवालातियों से 9 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध की प्रिजन एक्ट धारा अधीन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को भेजें शिकायत पत्र में सहायक सुपरिंटेंडेंट इंद्रप्रीत सिंह बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर जेल की बैरकों में तलाशी अभियान चलाया गया जिसके चलते 9 मोबाइल बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि बंदियो ने उक्त सामान अपने पास रखकर जेल नियमों की उल्लंघना की है जिसके चलते पुलिस जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नामजद किए गए आरोपीयो की पहचान कैदी सर्वजोत सिंह, हवालाती हरमनदीप सिंह, मोहम्मद अफजल, वरिंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, हरपाल, गोयल कुमार, दविंदर सिंह व संजीव के रूप में हुई है।
सुरक्षा कार्यप्रणाली लाचार, 5 दिनों में मिले 31 मोबाइल
बता दें कि जेल की सुरक्षा कार्य प्रणाली इतनी लाचार हो चुकी है। कि 5 दिनों के भीतर 31 मोबाइलों की बरामदगी हो चुकी है। चैकिंग अभियानों के दौरान जितने मोबाइल पकड़े जाते हैं। उससे अधिक मोबाइल फिर जेल में किन परिस्थितियों में पहुंच जाते हैं। इसमें कथित रूप से अधिकारियों की लापरवाही की झलक साफ दिखाई दे रही है।