डेरा बस्सी 11 नवम्बर 2024 : डेरा बस्सी के एक युवक को सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में घर बैठे पैसे कमाने का सपना दिखाकर 2 लाख 45 हजार रुपए की ठगी मारी गई। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने साइबर क्राइम कस्टमर केयर की वेबसाइट पर धोखाधड़ी करने वालों की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित डेरा बस्सी निवासी दित्या ने बताया कि उसे ग्रुप में जोड़ने के संबंध में टेलीग्राम नामक वेबसाइट से एक संदेश मिला। इसमें कहा गया कि आपको एक बिजनेस ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। इस ग्रुप में उन्हें लाखों रुपये कमाने की जानकारी भेजी गई थी। इससे उन्हें 1017 रुपये की कमाई भी हुई।
इसके बाद अन्य लोग भी उनके जाल में फंस गये। उससे कमाए गए पैसे को निकालने के लिए वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर पैसे डालने की मांग की गई। जब वह पैसा जमा करता तो खाते का बैलेंस कम हो जाता। धीरे-धीरे वह उनके चंगुल में फंस गया और उसने पहली बार 8 नवंबर को 13123, दूसरी बार 9 नवंबर को 15510, तीसरी बार 66361, चौथी बार 1 लाख और पांचवीं बार 50308 पाए, लेकिन उन्होंने सारा पैसा फर्जी कारोबारियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया।