• Thu. Nov 14th, 2024

पंजाब में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ेगी, मौसम का हाल जानें

पंजाब 11 नवम्बर 2024  : पंजाब के मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। दरअसल, 24 घंटों में औसत अधिक से अधिक तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज कई स्थानों पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिस कारण विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है।   

वहीं लोगों ने सुबह-शाम सर्दी के कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। दिन के समय धूप निकल रही है पर बादलों व स्मॉग के चलते हल्की धुंध जैसा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 12 नवंबर के बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी। 

उधर,  राज्य के अन्य जिलों की AQI की बात करें तो जालंधर का AOI 207, अमृतसर का 202, लुधियाना 202, बठिंडा का 175 और पटियाला का 199 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों की मांने तो AQI 50 से नीचे होना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *