फिरोजपुर/जैतो/लुधियाना 11 नवम्बर 2024 : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश व बिहार से छठ पूजा उत्सव मना कर लौटने वाले लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेल विभाग ने कुछ दिन के लिए 13 गाड़ियों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने की बजाय ढंडारी कलां में रोकने का निर्णय लिया है।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 से 20 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश, बिहार से पंजाब आने वाली गाड़ियों बरौनी-जम्मूतवी स्पैशल, धनबाद- अमृतसर स्पैशल, अमृतसर-कटिहार स्पैशल, अमृतसर- डा. अंबेडकर नगर स्पैशल, सियालदाह एक्सप्रैस, हिमगिरि एक्सप्रैस, कामाख्या एक्सप्रैस, लोहित एक्सप्रैस, अमरनाथ एक्सप्रैस, अकाल तख्त एक्सप्रैस, दुर्गाना एक्सप्रैस, जनसाधारण एक्सप्रैस को लुधियाना स्टेशन की बजाय ढंडारी कलां स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा।