पंजाब 10 नवम्बर 2024 : नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने खुद शो में वापसी के संकेत दिए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिस पर उन्होंने लिखा है, ‘द होम रन।’ इतना ही नहीं उन्होंने उस पर लिखा है ‘सिद्धू जी इज बैक।’ नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शेयर किए गए वीडियो से ये साफ हो रहा है कि क्रिकेट कमेंट्री के बाद वह लाफ्टर शो में भी वापसी करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि आई.पी.एल. 2024 की शुरुआत के साथ ही उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी। अब उन्होंने फिर से लाफ्टर शो में वापसी के संकेत दिए हैं।
