• Thu. Dec 26th, 2024

पंजाब: हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, मुख्य शूटर गिरफ्तार

जालंधर : जालंधर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर व एक शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार नकोदर के गांव में कंग साहबू में कुलविंदर किंदा हत्याकांड मामले में देहात पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर एवं शूटर को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान सुखविदंर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र परमजीत सिंह निवासी रसूलपुर गांव अंतर्गत थाना नकोदर के रूप में हुई है।  हत्याकांड के 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपों सहित सात आपराधिक मामलों में वांछित था।

बताया जा रहा है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ व हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी जालंधर, नकोदर व होशियारपुर में सक्रिय थे और इस पर आधा दर्ज से अधिक मामले दर्ज हैं। उक्त मामले में पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली जिसके बाद अगस्त महीने से ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान पर थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश में छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी टांग पर फ्रैक्चर हो गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। 

जानिएं पूरा मामला

आपको बता दें कि, 20 अगस्त 2024 को कुलविंदर किंदी की हत्या को अंजाम गांव कंग साहबू की ओर जाने वाली सड़क पर दिया गया था। सदर नकोदर थाने में मामला दर्ज किया गया था। 21 अगस्त 2024 को सदर नकोदर थाने में बीएनएस एक्ट की धारा 103, 191(3), 190 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत एफआईआर (नंबर 99) दर्ज की गई है। मामले में 4 अन्य आरोपी गुरपाल सिंह उर्फ ​​गोपा, बलकार सिंह उर्फ ​​बल्ला, नजीर सिंह और जतिंदर कुमार उर्फ ​​घोली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *