• Sat. Dec 14th, 2024

जालंधर: गुरु नानकपुरा क्रॉसिंग पर जल्द मिलेगी राहत

पंजाब : जालंधर स्थित गुरु नानकपुरा फाटक को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरु नानकपुरा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2 सप्ताह में शुरू हो जाएगा। बता दें कि गुरु नानकपुरा फाटक पर 250 मीटर लंबा टू-लेन पुल बनाया जाएगा। ये पुल रामा मंडी के पुल की तर्ज पर बनाया जाएगा। लोगों को रामा मंडी से घूमकर आने वाला सफर भी बचेगा। वहीं बता दें कि इस फ्लाईओवर को बनाने में 40 करोड़ रुपए का फंड मंजूर हुआ है। इस फ्लाईओवर का रेलवे विभाग बना रहा है। 

जानकारी के अनुसार गुरु नानकपुरा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज तैयार करने में 6 महीने का समय लग सकता है जिसके चलते 6 महीने ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से ब्रिज इस तरह तैयार किया जाएगा कि गुरु नानकपुरा दुकानदारों को किसी भी तरह की दिक्कत न आए और उनकी दुकानों को कोई भी नुकसान न हो। पहले यह जानकारी थी कि ये पुल बनाने के लिए रेलवे विभाग व लोक निर्माण मिल कर कार्य करेंगे लेकिन अब यह काम केवल रेलवे विभाग करवाएगा। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह  गुरु नानकपुरा प्रोजेक्ट रेलवे को सौंप दिया जाएगा। 

ओवरब्रिज बनने से रूट होंगे डायवर्ट

जब पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तब ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि लाडोवाली रोड से वाहन चालक बी.एस.एफ. चौक से होकर पी.ए.पी. के रास्ते नेशनल हाईवे और जो लोग माई हीरां गेट इलाके से नेशनल हाईवे की ओर जाना जाते हैं वह काजी मंडी व सूर्या एनक्लेव की 120 फुटी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। रेलवे स्टेशन से गुरु नानकपुरा आने वालों के लिए रेलवे कॉलोनी का रास्ता अपनाया जाएगा। गुरु नानकपुरा में ओवरब्रिज तैयार होने के चलते सूर्य एनक्लेव, बशीरपुरा व कमल विहार के फाटकों पर भी ट्रैफिक बढ़ेगा। वहीं हैवी वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए पी.ए.पी. और रामा मंडी के रास्ते से होकर जाना पड़ेगा। 

जब से पी.ए.पी. सर्विस लेन बंद हुई तब उसके बाद सारा ट्रैफिक गुरु नानकपुरा फाटक की ओर आने लगा। इसके चलते यह फाटक दिन में 100 बार से भी अधिक बार बंद होता है। गुरु नानकपुरा ओवरब्रिज बनने पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोगों को नेशनल हाईवे पर आना-जाना आसान हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *