• Sat. Dec 14th, 2024

पंजाब में केजरीवाल के बड़े ऐलान, जानें पूरी खबर

होशियारपुर : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ होशियारपुर के चब्बेवाल पहुंचे। पंजाब में 4 सीटों पर होने वाली विधानसभा उप चुनाव को लेकर AAP सरकार प्रचार कर रही हैं। इसके चलते आज CM Mann व अरविंद केजरीवाल ने चब्बेवाल गांव डॉ. इशांक चब्बेवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान पंजाब के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यहां ITI पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया जाएगा। इसके साथ ही बिस्त-दुआब नहर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। कृषि आधारित लघु उद्योग को लेकर भी नीति बनाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के युवा नशा छोड़कर खेलों में हिस्सा लेंगे, इसलिए जहां भी स्टेडियम बनाने की जरूरत होगी, वहां स्टेडियम बनाए जाएंगे।

अरविंदर केजरीवाल ने आगे एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आदमपुर से गढ़शंकर तक की सड़क का नाम ‘बाबा बंदा सिंह बहादुर’ के नाम पर रखा जाएगा और सभी सड़कों, खासकर गुरुधामों की ओर जाने वाली सड़कों को 18 फीट चौड़ा बनाया जाएगा ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करें।  पंजाब के इतिहास में किसी भी पार्टी को विधानसभा चुनाव में इतना बड़ा बहुमत नहीं मिला है, जितना आम आदमी पार्टी को मिला है। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों के बीच प्रचार करते थे तो ज्यादातर लोग बिजली बिल से नाखुश होते थे। हमने आपके पुराने बिल माफ करने और भविष्य में जीरो बिल देने का वादा किया था, जिसे पूरा किया है। अब बिजली भी 24 घंटे आती है।

केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हर जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल रहे हैं, जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई है। पूरे पंजाब के स्कूलों की मुरम्मत की जा रही है और 41 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। पंजाब के हर गांव में युवाओं को नौकरियां मिली हैं और किसी ने पैसे नहीं लिए, किसी की सिफारिश नहीं करनी पड़ी। अब बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पक्का कर दिया गया है और वे अब अपना काम करते नजर आ रहे हैं। पंजाब में कितने टोल प्लाजा बंद किए गए हैं? हमारी ईमानदार सरकार है, हम बेईमानी नहीं करते। इस दौरान अरविंद केजरीवाल व CM Mann ने अपील करते हुए कहा कि अगर लोग डॉ. अगर इशांक चब्बेवाल जीतते हैं तो जनता के सारे काम करना उनकी गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *