• Tue. Jan 21st, 2025

जालंधर में लापता हुए सुनारों का मामला, सर्राफा बाजार के कारोबारियों से जुड़े बड़े खुलासे

पंजाब 09 नवम्बर 2024 : शहर का प्रसिद्ध सर्राफा बाजार धनतेरस से जैसे ठहर-सा गया था जब खबर फैली कि एक व्यक्ति सोना लेकर गायब हो गया है। इस घटना के बाद कई छोटे ज्वैलर भी बाजार से गायब हो गए हैं। यह गायब हुए लोग सर्राफा बाजार में पिछले 10 से 15 वर्षों से बड़े बड़े ज्वैलर व्यापारियों के साथ काम करते थे। वह सिर्फ एक साधारण कर्मचारी नहीं थे बल्कि कई व्यापारियों के भरोसेमंद थे। जिस दिन से सोने के गायब होने की सूचना मिली तभी से एक-एक करके मार्कीट में काम करने वाले छोटे-छोटे ज्वैलर भी गायब होने शुरू हो गए।

अब थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी बाजार में अचानक से खामौशी छा गई थी। जिन ज्वैलरों ने चोरी का आरोप लगाया और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, वही अब चुप हो गए थे। इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे कि क्या सही में चोरी हुई थी या टैक्स चोरी से मामला जुड़ा था?

व्यापारियों का मानना था कि गायब होने वाला ज्वैलर पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहा था, लेकिन उसकी अचानक गायब होने से स्तब्ध थे। हालांकि यह भी बात सामने आई कि उक्त व्यक्ति बाजार में व्यापारियों के साथ मिलकर सोने की ‘कमेटी’ भी चलाता था। इसमें हर महीने व्यापारियों द्वारा एक निश्चित राशि का योगदान दिया जाता था और बाद में हर सदस्य अपनी बारी आने पर 600 से 700 ग्राम सोना प्राप्त करता था। अब सोने की चोरी, कमेटी और गुप्त अवैध कारोबार के रहस्य सर्राफा बाजार कारोबारियों में उलझाए हुए है।

बिना जी.एस.टी. बिल के कच्चा माल कारोबार

सूत्रों का कहना है कि सर्राफा बाजार में अधिकतर कारोबार बिना जी.एस.टी. बिल के हो रहा था। व्यापारियों के बीच कच्चे माल में लेन-देन करना आम बात थी। सोने की डली और बिस्किट, जिन्हें कच्चे माल के रूप में बेचा जाता है पर जी.एस.टी. का भुगतान नहीं किया जाता था ताकि टैक्स की बचत की जा सके। इस व्यवस्था में कई व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर सोना बिना किसी सरकारी रिकॉर्ड के एकत्रित किया हुआ था। इस प्रकार के लेन-देन में नकदी में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *