पंजाब 09 नवम्बर 2024 : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रोजाना पंजाब के सीमाई इलाकों में ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को भारत की सीमा में गिराने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और फोर्स के मुँहतोड़ जवाब से पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिर गया है। बीती रात 2:42 बजे, पुलिस स्टेशन दोरागला के अंतर्गत स्थित बीओपी ठाकुरपुर की भारतीय सीमा में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज़ सुनी गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी सतर्कता से ड्यूटी पर तैनात थे, जिसके कारण ड्रोन को वापस पाकिस्तान की ओर जाने पर मजबूर कर दिया गया।
बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि को देखा और तुरंत 12 राउंड फायर और एक फ्लेयर गोला (इल्यूमिनेशन बम) फेंका। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन दोरागला के इंचार्ज, दविंदर कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ बीएसएफ के साथ मिलकर इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। हालांकि, इस अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।