• Wed. Dec 4th, 2024

डोनाल्ड ट्रंप: हरियाणा के इस गांव का है ट्रंप से खास नाता, जाना जाता है ट्रंप के नाम से

हरियाणा 07 नवम्बर 2024 :  रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है।   खास बात है कि इन सबके बीच हरियाणा का एक गांव भी ट्रंप की इस जीत को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है।

हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत आने वाले मरोड़ा गांव को ट्रंप ग्राम के नाम से भी जाना जाता है। करीब 7 साल पहले 2017 में इस मरोड़ा गांव को ट्रंप ग्राम का नाम दिया गया था। यह आज भी कागजों में मरोड़ा गांव के नाम से जाना जाता है, लेकिन इसके नए नाम ने ही फिर से सुर्खियों में ला दिया है। 
 

बता दें रि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार बनने के बाद से हर घर शौचालय नाम से विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान का उद्देश्य था कि शौचालय के लिए बेटी और महिलाओं को खुले में शौच न करना पड़े। पीएम मोदी की इस अपील के बावजूद मेवात के क्षेत्र में यह अभियान धीमा चल रहा था। इसमें मेवात का मरोड़ा गांव भी शामिल था। यहां 160 घर ऐसे थे, जहां 2017 तक शौचालय नहीं बन पाए थे। ऐसे में बहु बेटियों को शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस दौरान एक प्राइवेट सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल मरोड़ा गांव पहुंची तो हालात देखकर हैरान रह गई।

गांव का पूर्व और वर्तमान सरपंच एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगा। ऐसे में सुलभ इंटरनेशनल ने स्वयं ही प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी ले ली। इस मुहिम के चलते ही मरोड़ा गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।  यह नाम सुलभ इंटरनेशनल ने ही दिया है। दरअसल, उस समय पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती की चर्चाएं चल रही थी। ऐसे में संस्था ने निर्णय लिया कि पीएम मोदी के जिगरी दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर इस गांव का नाम ट्रंप ग्राम रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *