• Fri. Dec 5th, 2025

लिव-इन में रह रही महिला ने लिया खौफनाक कदम, प्रेमी गिरफ्तार

गढ़शंकर 05 नवम्बर 2024 : थाना गढ़शंकर पुलिस ने करतार चंद पुत्र शिबू राम निवासी गांव अबियाना खुर्द डाकघर अबियाना कला थाना नूरपुर बेदी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के बयान पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में प्रेमी सहित 2 के विरुद्ध धारा 108 बी.एन.एस. के तहत केस किया। वहीं पुलिस ने मृतका महिला के प्रेमी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

करतार चंद ने गढ़शंकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बलविंदर कौर 18 साल से हरजिंदर सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी शाहपुर थाना गढ़शंकर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। उन्होंने बताया कि बलविंदर कौर को पता चला कि हरजिंदर सिंह किसी अन्य महिला, जिसका नाम कमलेश कौर है, के साथ भी अवैध संबंध है, तो उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।

इसके बाद इन दोनों ने बलविंदर कौर को परेशान करना शुरू कर दिया। करतार चंद ने कहा कि उनकी बेटी बलविंदर कौर ने भी इस बारे में शिकायत गढ़शंकर थाने में की थी। इस दौरान थाने के बाहर दोनों ने बलविंदर कौर से झगड़ा किया था। इसके चलते बलविंदर कौर ने कोई जहरीली चीज खा ली।

उन्होंने कहा कि बलविंदर कौर को इलाज के लिए नवांशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 2 नवम्बर को उसकी मौत हो गई। करतार चंद ने कहा कि उनकी बेटी की मौत हरजिंदर सिंह और कमलेश कौर की वजह से हुई है। इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एस.एच.ओ. गढ़शंकर बलजिंदर सिंह ने कहा कि हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और कमलेश कौर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *