• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना: शिवसेना नेता के घर पेट्रोल बम में आतंकी कनेक्शन, पुलिस का बड़ा खुलासा

लुधियाना 05 नवम्बर 2024 : शिवसेना सिख विंग के हरकीरत सिंह खुराना और जोगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बंब से हमला करने के मामले को हल कर लिया है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ये हमला करवाया था।

लुधियाना कमिश्नररेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों ने मिलकर चार आरोपियों को काबू किया है।जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी रविंदरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, अनिल और मनीष है। जबकि फरार आरोपी लवप्रीत सिंह है। सभी आरोपी नवा शहर के रहने वाले है आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 2 मोबाइल बरामद हुए है। इस मामले की जानकारी खुर्द पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने एक्स पर शेयर की है।

बता दें कि शुक्रवार देर रात  शिव सेना हिंद सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह के घर पर गत रात पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस घटना का सी.सी.टी.वी. वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और उनमें से एक मोटरसाइकिल से उतरकर घर पर पेट्रोल बम फेंक देता है। घर के मुख्य गेट पर पेट्रोल बम फेंका गया, जिससे विस्फोट के बाद आग लग गई। इसके साथ ही हमले के बाद आज एक बार फिर हरकीरत सिंह को धमकी भरे मैसेज मिले। व्हाट्सएप पर शिवसेना नेता को भेजे गए मैसेज में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मां-बहनों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चेतावनी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *