जालंधर : देर रात 11 बजे मकसूदां के नेशनल पार्क में 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक पेंटर से 20 हजार की नगदी व 2 मोबाइल लूट लिए। दोनों मोबाइलों की कीमत 35 हजार रुपए की थी।
पीड़ित मुजम्मिल ने बताया कि वह अस्पताल से अपने एक मित्र को इलाज के लिए 20 हजार रुपए देकर वापस आ रहा था। उसकी जेब में कुल 40 हजार थे और बाकी पैसों में से 20 हजार रुपए उसने कल बैंक में जमा करवाने थे। आरोप है कि जब वह अस्पताल से वापिस आते हुए नेशनल पार्क इलाके में पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार 3 युवक अचानक उनकी बाइक के सामने आ गए और उन्हें जबरदस्ती रोक लिया है। उक्त युवकों ने तेजधार हथियार दिखाकर पैसे और मोबाइल लूट लिया। लुटेरे मोटरसाइकिल की चाबी भी निकाल ले गए। इस मामले में थाना 1 की पुलिस जांच में जुटी है।
