• Fri. Dec 5th, 2025

अनपढ़ मां से प्रेरणा लेकर गांव की बेटी ने रचा इतिहास, ब्यूटी प्रेजेंट में जीता गोल्ड मेडल

चरखी दादरी: दादरी जिले के गांव बेरला निवासी मंजू श्योराण ने पुणे में ताज इवेंटस एंड प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में देशभर की 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ज्ञात रहे कि मंजू श्योराण नोएडा में निजी कंपनी में जॉब करती हैं। बचपन से ही मंजू को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का जुनून था। ग्रामीण परिवेश से निकलकर उच्च स्तर तक पढ़ाई कर खुद को काबिल बनाया। मंजू ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव में की और दसवीं कक्षा में ब्लॉक लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मंजू ने आगे की पढ़ाई पंजाब के जालंधर में की। वह बैंगलोर में देश की दूसरे नंबर की बड़ी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड, ग्लोबल मल्टीनेशन कंपनी में जॉब करती हैं।  तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट आयोजित किए, जिसके बाद मंजू को ताज मिस इंडिया 2024 का विजेता घोषित किया।

 
मंजू ने बताया कि उनके पिता सत्यवीर सिंह पूर्व सैनिक हैं और मां कृष्णा देवी गृहणी है। स्कूली शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई पिता के साथ रहते हुई पूरी की। मंजू ने बताया कि हर कदम पर माता, पिता का अच्छा सहयोग मिला। ग्रामीण परिवेश होने के बावजूद लड़कों की तरह आगे बढ़ने के अवसर दिए। परिजनों ने पहले पढ़ाई और उसके बाद प्रतियोगिताओं में पूरा सहयोग दिया, जिसकी बदौलत मंजू आज यहां तक पहुंच पाई। मंजू की मां कृष्णा देवी अनपढ़ है। मगर कृष्णा ने बेटी को पढ़ा लिखाकर कामयाब करने का प्रण लिया था। मंजू के पिता फौजी थे तो मां की जिम्मेदारी अधिक थी। इस दायित्व को कृष्णा ने बखूबी निभाया और वह अपनी बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी। मंजू को बचपन से ही पढ़ाई के लिए प्रेरित किया तो दसवीं क्लास में ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंजू ने भी मां के सपनों को पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *