• Wed. Jan 28th, 2026

Pakistani MP ने हरियाणा में मनाई दीवाली, जानें चौटाला परिवार से खास रिश्ता

सिरसा: पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान ने सिरसा के चौटाला गांव में चौटाला परिवार के साथ दीपावली मनाई। सांसद अब्दुल रहमान पाकिस्तान में मेयर भी रह चुके हैं और 22 साल की उम्र में सबसे कम आयु के मेयर बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। वे चौटाला गांव में दीपावली की रात को डबवाली विधायक आदित्य चौटाला और रानियां विधायक अर्जुन चौटाला के जीत की खुशी में रखे गए अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्जुन चौटाला और कर्ण चौटाला को अपना भाई समझता हूं और भतीजा भी। आप लोगों ने आदित्य और अर्जुन चौटाला को विधायक बनाया। अभय चौटाला से जब भी बात होती थी तो चौटाला गांव से शुरू होती और वहीं पर ही खत्म हो जाती थी। अब्दुल रहमान ने कहा कि अभय चौटाला हरियाणा के शेर हैं। जब भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते थे तो उसे इंटरनेट पर देखने में मजा आता था। इन्हें जब लाठी मारने की जरूरत होती थी तो ये लाठी मार देते थे।

उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान में अमन की कामना की। बोले, दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बने रहें। सांसद अब्दुल रहमान ने दीपावली पर कामना की है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की अवाम में खुशियां लौटे। उन्होंने कहा, मैं आपको अपनी तरफ से सलाम पेश करता हूं। मेरे दादा अमीर खान और मेरे वालिद को अपने इलाके की खिदमत करने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *