लुधियाना : लुधियाना में दिवाली की रात पटाखों के कारण आग लगने के कई मामले सामने आए हैं। इस दौरान दमकल विभाग पूरी तरह से मुस्तैद था और दमकल अधिकारियों द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया था। दमकल अधिकारी आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर गाड़ियां भेज रहे थे। बताया जा रहा है कि जिले में कुल पटाखों के कारण 45 घटनाएं आग लगने की सामने आई।
आग लगने की एक बड़ी घटना गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के पास गांव जरखड़ में हुई, जहां पटाखे की चिंगारी के कारण प्लास्टिक के सामान के गोदाम में आग लगी। इस दौरान दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया पर लाखों का सामान जल गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी आग लगी। यहां बंद वाहनों पर गिरी पटाखों की चिंगारी के कारण बड़ी संख्या में वाहन जल गए। इस घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया और 2 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इसके साथ ही सेक्टर 32 स्थित एलआईजी फ्लैट के नजदीक एक घर में गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में पूरा घर जल गया और पड़ोसियों के घरों का भी नुक्सान हुआ है। एक और घटना टिब्बा रोड पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम से सामने आई जहां आग लगने से काफी माल जलकर राख हो गया। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई।
