• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बड़ी वारदात: नौजवान की गोली मारकर हत्या

पंजाब डेस्कः सीमावर्ती थाना सराय अमानत खां के अंतर्गत गांव चीमा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े ने उस समय भयानक रूप ले लिया जब एक पक्ष ने एक युवक को रास्ते में रोककर गोली मार मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान हरदीप सिंह भोला (35) पुत्र निर्मल सिंह निवासी नौशिहरा  के रूप में हुई है।

इसके अलावा 3 अन्य युवक हरमनदीप सिंह हम्मा, सुल्तान सिंह और जगरूप सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना का पता चलते ही थानाध्यक्ष अमानत खां बलराज सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *