• Thu. Nov 21st, 2024

दिवाली पर Punjab के जिले में मची तबाही, पटाखों से झुलसे 20 लोग

पंजाब डेस्क : सामने आया है कि सरकारी अस्पतालों में 20 के करीब लोग पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में 15 छोटे लड़के और 2 छोटी लड़कियां और 2 बड़े व्यक्ति शामिल थे। इस दौरान जलने से 2 छोटे बच्चों को आंखों में चोट लगी थी, जिन्हें 2 घंटे बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। इसके अलावा कुछ लोग निजी अस्पतालों में पहुंचे थे।

मोहाली बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है, जहां दिवाली पर 20 से करीब लोग झुलस गए। मिली जानकारी के मुताबिक,  20 लोग पटाखे चलाते समय झुलसे हैं, जिनमें से अधिकतर बच्चे शामिल हैं। घायलों को तुरन्त सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

यही नही इस दौरान एक स्कोडा कार समेत 6 जगह पर आग लगने के मामले भी सामने आए हैं। जिनमें शाम को तंगोरी में खेतों में आग लगी, फेज-8 गुरुद्वारा साहिब के पास, सेक्टर-95 में स्कोडा कार में आग, गुरुद्वारा अंब साहिब के पास घास फूस को आग, सेक्टर-66 रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास चाय के शेड  में लगने का मामला सामने आया था। घटना की सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की गाड़िया तुरन्त मौके पर पहुंचीं और आगू पाया गया। गौरतलब है कि आज (शुक्रवार) को भी दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में सेहत विभाग की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए है और फायर विभाग भी अलर्ट मोड पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *