दीनानगर : दिवाली की रात पठानकोट में बड़ा धमाका होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी पशु अस्पताल के पास वेल्डिंग पिट में अचानक आग लगने से बड़ा धमाका हो गया। इसी दौरान चाय के खोखे और वेल्डिंग खोखे में पड़े सिलेंडर अचानक फट गए, जिससे आग फैल गई। आग फैलने से आसपास की 3 और खोखों भी जलकर राख हो गए। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने से आग इतनी भयंकर फैल गई थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंचती तो पशु अस्पताल के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास की इमारतों को भारी नुकसान होने का डर था।
