• Fri. Dec 5th, 2025

दिवाली पर पंजाब में बड़ी घुसपैठ नाकाम, BSF को मिली सफलता

पंजाब डेस्क: भारत-पाक सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बी.एस.एफ. ने पंजाब में 5 ड्रोन व एक पिस्तौल व बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. को गुप्त सूचना मिली है कि नशीले पदार्थों व हथियारों की खेप पंजाब में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। 

तभी बी.एस.एफ. अलर्ट पर आ गई और गश्त बढ़ा दी। ऐसे में बी.एस.एफ. ने संदिग्ध गतिविधियों की कोशिशों को असफल कर दिया। अमृतसर और तरनतारन जिलों में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही बीएसएफ की टीमों ने बुधवार को पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की। गश्त के दौरान बी.एस.एफ. को 5 ड्रोन जो चीनी मेड थे मिले जिन्हें डी.जे.आई. माविक क्लासिक और डी.जे.आई. एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया है। इसी दौरान बी.एस.एफ. ने 1.8 किलो हेरोइन भी बरामद की है जो ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा पर पहुंचाई जा रही थी। मिली हेरोइन की कीमत 12 करोड़ के करीब मानी जा रही है। बी.एस.एफ. की चौकसी के चलते संदिग्ध लोगों की कोशिश नाकाम रही। बी.एस.एफ. भारत-पाक सरहद पर हर समय कड़ी नजर बनाए हुए है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *